जमशेदपुर : शहर में आलू और प्याज का दाम एक बार फिर से बढ़ गया है। अब प्याज 70 रुपये किलो और आलू 45 रुपये किलो हो गया है। आज की बात करें तो परसूडीह बाजार मंडी में प्याज को 42 रुपये किलो के हिसाब से थोक विक्रेताओं ने खरीद की है। इसी तरह से प्याज 64 रुपये किलो के हिसाब से खरीदी है। इसके पहले तक आलू 40 रुपये किलो और प्याज 60 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में बिक रही थी। आज सुबह जब लोग बाजार करने के लिए निकले तब उन्हें लगा कि शायद एक दुकानदार ऐसा कर रहा होगा, लेकिन बाजार घुमने पर सबकुछ साफ हो गया। इधर कुछ दुकानदारों से बातचीत करने पर पता चला कि आलू-प्याज का आवक कम होने के कारण दाम बढ़ गया है। वहीं कई बड़े होलसेल रेट की दुकानों की बात करें तो उनके यहां एक सप्ताह से आलू और प्याज का स्टॉक नहीं है। उन्हें लग रहा है कि शायद उछाल में थोड़ी कमी आएगी।
नया आलू 50 से 60 रुपये किलो
बाजार में अब नया आलू भी उतर गया है। अभी इसका रेट ज्यादा है। खुदरा दुकानदार इसे 50 से 60 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। हालांकि रेट ज्यादा होने के कारण इसकी बिक्री काफी कम हो रही है।
आलू-प्याज को नजरअंदाज कर रहे ग्रामीण
आलू-प्याज का रेट बढ़ जाने के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। वे तो बजट के हिसाब से 5 से 10 रुपये का ही खरीदकर किसी तरह से अपना काम चला रहे हैं।