सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले के अनुमंडल कार्यालय मे शांति समिति की बैठक एसडीओ रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीओ रंजीत लोहरा ने बताया कि कोविड- 19 को देखते हुए राज्य सरकार क़े द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस बार झंडोतोलन कार्यक्रम में किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। झंडोतोलन कार्यक्रम में सिर्फ तीन सौ लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल में हैंड सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। सुबह साढ़े आठ बजे एसडीओ आवास, पौने नौ बजे डीएसपी आवास,नौ बजे चांडिल अनुमंडल कार्यालय, सवा नौ बजे चांडिल अनुमंडल बार एसोशिएसन तथा मुख्य समारोह कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम में सुबह दस बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम होगा। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों के द्वारा संगीत की धुन पर राष्ट्रगान गया जाएगा। बैठक में डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी,पीएचईडी सहायक अभियंता सुमित कुमार, चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी समेत कई पदाधिकारी एवं शिक्षकगण आदि मौजूद थे।