चाईबासा : मौसम के बदलने के साथ ही सामान्य सी सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इस वजह से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए आ रहे मरीजों की लंबी लाईन लग रही है। वहीं अस्पताल में मात्र एक ही डॉक्टर है जो मरीजों के ईलाज के लिए मौजूद हैं। बस एक डॉक्टर के भरोसे ओपीडी का संचालन हो रहा है। इतना ही नहीं ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर को पोस्टमार्टम का कार्य भी देखना पड़ता है। जिस कारण ओपीडी और पोस्टमार्टम का कार्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। एक डॉक्टर होने कारण उन्हें इलाज को इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि कम से कम ओपीडी संचालन को दो चिकित्सक तथा पोस्टमार्टम में एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त किया जाए, ताकि लोगों को इलाज के लिए सहुलियत हो सके।