जमशेदपुर, । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. पन्ना देवी-बनारसी लाल जी मूनका के स्मृति में आयोजित 663वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन रोटेरियन मंजू मूनका, राजलक्ष्मी मूनका, पायल मुनका, उर्मिला गुप्ता, मास्टर नोमेन के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होने शिविर में इलाजरत मरीजों का हालचाल जाना। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने उनका स्वागत किया। चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 23 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक चश्मा, दवा प्रदान कर उन्हें आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान रेडक्रॉस के सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, दीपक कुमार शर्मा, आशीष कुमार, श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 664वां नेत्र शिविर विहंगम योग संत समाज, कोल्हान के संयोजन में समाजसेवी व विहंगम योग संत समाज, झारखंड के परामर्शक नगीना सिंह की देखरेख में 17 से 19 दिसम्बर तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा।