रांची : रांची दशम फॉल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर विनिष्ट किया गया. शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में दशम फॉल थाना क्षेत्र के ग्राम पानसकाम में अफीम की खेती लगभग 4.5 एकड़ में की गई थी. इस खेती पर ट्रैक्टर चलाकर विनिष्टीकरण किया गया.
मोटर, पाइप व बिजली तार जब्त
खेती के स्थल पर पाए गए मोटर, पाइप और बिजली के तार को भी जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की अफीम की खेती के विनष्टीकरण में और भी तेजी लाएं. जल्द से जल्द पूरे एरिया में जितने भी अफीम की खेती की गई है सभी को विनष्ट करना सुनिश्चित करें. जो भी व्यक्ति अफीम की खेती में संलिप्त है उसको चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजें.