जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत न सिर्फ शहरी बल्कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में भी रक्तदान के प्रति जागरुकता नियमित रूप से बढायी जा रही है, जिस क्रम में जागरुकता के साथ साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान में सहभागिता कर जोड़ा जा रहा है। आज इसी क्रम में जिला के ग्रामीण क्षेत्र घाटशिला में वहां की जागरुक महिलाओं के संगठन मारवाड़ी महिला समिति घाटशिला तथा रेड क्रॉस सोसाईटी की घाटशिला उपशाखा के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन घाटशिला में सम्पन्न हुआ, जिसमें 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस अभियान को आगे बढाया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों के साथ घाटशिला रेड क्रॉस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी। जिला रेड क्रॉस से वाईस पेट्रन डी. के. घोष, देबजीत बोस, अशोक सिंह, गीता सिंह, समीर दत्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।