चाईबासा : चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती में स्थित उड़िया मध्य विद्यालय के प्रांगन में सुमिता होता फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिवंगत सांसद स्व. रूद्रप्रताप षडंगी और स्व. गौरी मंडल की स्मृति में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद पूर्व सांसद रूद्र प्रताप षाड़ंगी, गौरी मंडल व सुमिता होता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पल्लवी होता और सिंकी नंदा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का काम किया। मौके पर भारी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर रक्त की कमी को दूर करने का कार्य किया। रक्तदाताओं में सभी वर्ग के लोग शामिल थे जिनमें युवाओं की संख्या ज्यादा थी। होता फाउंडेशन के संस्थापक सदानंद होता ने कहा की समाजसेवा से उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है।