चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान परिसर में कुँड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर -आनंदपुर के तत्वधान में कर्मा पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि राउरकेला के प्रार्थना सभा से झरियो केरकेट्टा, मीणा तिर्की और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा व जिला परिषद विजय भेंगरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्योलित कर किया।
मौके पर समाज की महिलाओं एंव पुरुषों द्वारा मंचासीन अतिथियों को पगड़ी पहना कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत संस्कृतिक गीतों के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोहरपुर आनंदपुर के विभिन्न गांव से लगभग 40 सामाजिक मंडलियों ने बारी बारी से सांस्कृतिक गानों को गाते हुए मांदर की थाप में नृत्य किया। मौके पर महिलाओं ने लाल पाड़ की साड़ी और पुरुषों ने धोती कुर्ता धारण कर अपने संस्कृति की वेशभूषा को दर्शाया। इसके साथ ही मुख्य अतिथियों के द्वारा मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया।
मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरना समाज के नवयुवकों को संस्कृति के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को समाज को शिक्षित करने की अपील की। इसके अलावे अन्य प्रवक्ताओं ने भी समाज कल्याण को लेकर अपनी अपनी बातें रखी। इस मौके पर मनोहरपुर पूर्वी पंचायत मुखिया पूजा कुजूर, अध्यक्ष रोबी लकड़ा, सचिव रामेश तिर्की समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।