chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के टोंटो प्रखंड के पुरनापानी पंचायत के वीरसिंहहातु गांव के बाईहातु टोला में अंधविश्वास के कारण 6 लोगों की जान चली गई। दरअसल हुआ यह है कि 11 सितंबर से ही गांव के लोग डायरिया के कारण बीमार होने लगे। अस्पताल जाने और इलाज कराने की बजाय गांव में ही झाड़-फूंक शुरू कर दी गई। नतीजा यह हुआ कि इलाज के अभाव में दो बड़े व्यक्तियों और 4 बच्चों की जान चली गई। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आज गांव पहुंची और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जो लोग बीमार थे, उन्हें दवा दिया गया। पहले दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। गुरुवार को डायरिया के कारण जब फिर एक बच्चे की मौत हुई तो पंचायत के मुखिया राजेन बारी ने प्रखंड कार्यालय में इसकी जानकारी दी। मेडिकल टीम पहुंचती उससे पहले ही शुक्रवार को और तीन बच्चों की मौत हो गई। टोंटो प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मांझी ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। सभी को जरूरत के मुताबिक दवा दी गई है। शनिवार को फिर मेडिकल की टीम गांव जाएगी और बीमार लोगों की जांच की जाएगी।