चक्रधरपुर ।
पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत स्थित सोमरा गांव के नीचे टोला में स्केबीज बीमारी का प्रकोप सामने आया है. हालत यह है कि गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोगो में इसके लक्षण उभर आये हैं. इसमें बड़े-बुजुर्गों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इस बीच विभाग की एक मेडिकल टीम ने गांव का दौरान किया और स्केबीज के लक्षण वाले लोगों की इलाज शुरू किया गया. इस टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा कर रहे थे.
क्या है स्केबीज, कैसे कर सकते हैं बचाव
इस दौरान डॉ अंशुमन ने बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है. इसमें शरीर में खुजली होती है. यह बीमारी गंदगी से फैलता है. उन्होंने ग्रामीणों को स्केबीज से बचाव की भी जानकारी दी. डॉ अंशुमन ने कहा कि लोगों को सलाह दिया गया कि वह स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान दें. अपने शरीर को साफ-सुथरा रखें. साथ ही, गर्म पानी से नहाएं. उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन के इलाज के बाद यह बीमारी ठीक हो जाएगी, लेकिन इसके लिए लोगों को साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है.