JAMSHEDPUR : जमशेदपुर से सटे पड़ोसी जिले सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा चौक के समीप कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या के मामले में मारवाड़ी समाज मे आक्रोश व्याप्त है. इसे लेकर समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी से मिलकर कर मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पूरे मामले का उद्भभेदन करने की मांग की है. दूसरी ओर, इस मामले में सिहंभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक में मामले के उद्भेदन के लिये पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का उल्टीमेटम देने की बात कही गई. उसके बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है तो जमशेदपुर बंद करने की चेतावनी दी गई.
मारवाड़ी समाज के बैनर तले एसएसपी से मिलने पहुंचे समाज के प्रतिनिधिमंडल इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. मौके पर मौजूद कारोबारी मुकेश मित्तल ने इस घटना को समाज के अस्मिता पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ जाहिर होता है कि शहर में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है, हालांकि घटनास्थल सरायकेला है. इस वजह से उन्होंने दोनों जिलों के पुलिस से मामले का जल्द से जल्द उद्वेदन करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. श्री मित्तल ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)
इधर, चैंबर भवन में आयोजित व्यवसायियों की बैठक में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें. बैठक में अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी. उसके बाद निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी उपायुक्त से मुलाकात कर 72 घंटे का अल्टीमेटम देंगे. उसके बाद भी यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे चैंबर जमशेदपुर बंद का आह्वान करेगी.
बता दें कि कारोबारी रवि अग्रवाल ने 25 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने की शिकायत सीतारामडेरा थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस बीच शुक्रवार की रात अपराधियों ने हाईवे के एक रेस्टोरेंट से पत्नी के साथ खाना खाकर आ रहे कारोबारी की गाड़ी को कांदरबेड़ा चौक पर रोका, फायिरंग कर दी. गोली कारोबारी की पत्नी को लगी. उन्हें आनन-फानन में टीएमएच लाया गया. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.