ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सोड़ो मोड़ के पास एक ओवर लोड बालू लदे हाइवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बंगाल के बाघमुंडी थाना के सिंदरी निवासी बाइक सवार 12 वर्षीय सुनील महतो की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता सपन महतो व 9 वर्षीय बेटी पद्दा महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
सिन्दरी जा रहा था हाइवा
सोनाहातु थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह से अपना घर सिन्दरी जा रहा था. तभी सोड़ो मोड़ के पासएचएलएम इन्टरप्राइजेज का अनियंत्रित ओवर लोड हाइवा ने बाइक को कुचल दिया.
लोगों को समझाने की कोशिश
सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे व तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. करीब 3 घंटों तक उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए एचएलएम इन्टरप्राइजेज द्वारा 16 चक्का हाइवा में प्रशासन की मिली भगत से ओवर लोड बालू संचालन को बंद कराने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, अवैध बालू को रोकने आदि की मांग की.
जमकर की नारेबाजी
पुलिस की टीम पहुंचते ही प्रशासन और एलएलएम इन्टरप्राइजेज के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा दिए बिना लाश को उठाने का विरोध करते रहे. आक्रोशित लोगों का कहना है कि हाइवा द्वारा एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा वैध बालू डम्प की आड़ में ओवर लोड बालू दिन रात चलाते हैं. जिसमें बालू को तीरपाल से भी नहीं ढका जाता है.