पूर्वी सिंहभूम :गंगाडीह पंचायत के छह गांव के सैकड़ों किसान खुले में घूमने वाले गाय-बैलों से परेशान होकर पैदल मार्च कर गंगाडीह के मुखिया कार्तिक मुर्मू के पास पहुंचे एवं किसानों ने मुखिया को अपना दुख दर्द बताते हुए कहा कि अभी धान के बिचड़े खेतों में निकले हैं. इधर-उधर घूमने वाले पशु चर जा रहे हैं. इसके कारण हम सभी की धान के फसल को नुकसान पहुंच रही है. इसके पश्चात मुखिया के संग सैकड़ों किसान लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज एवं पश्चिम की मुखिया फरजाना सुल्तान के पास पहुंचे अपना दुखड़ा रोया.
हल्दीपोखर पश्चिम की मुखिया सैयद जबीउल्ला ने तुरंत एक्शन लेते हुए मस्जिद में लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी को सूचना दी कि यदि खुले में पशु को आप छोड़ते हैं तो इसके जिम्मेदार आप होंगे. इसके बाद हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी ने भी क्षेत्र के बड़े पैमाने पर गाय बैलों को रखने वाले व्यापारियों को चेताया की आप गाय बैलों को खुले में ना छोड़ें. सैकड़ों किसानों के धान की फसल को नुकसान नहीं करें. ग्राम प्रधान ठाकरा टुडू ने कहा कि अभी धान की फसल तैयार हो रही है. अभी वर्तमान में गाय, भैंस, बैलों को अपने नियंत्रण में रखें ताकि हम धान की फसल उगा सके. इससे हमारा परिवार इस अनाज से सुखमय जीवन व्यतीत कर सके. किसानों ने कहा कि यदि आप इसके बाद भी नहीं सुनते हैं तो गाय बैलों को पड़कर फाइन की वसूली की जाएगी.