सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड के सितु लैंपस का एक मात्र धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसान अपने धानों को लेकर पहुंचते हैं, मगर धानों का विक्रय नहीं होने से बैरंग लौटने को मजबूर हैं । पूरे प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र धान क्रय केन्द्र सितु लैंपस को बनाया गया है । गौरांकोचा, बांदु , देवलटाँढ पंचायत से करीब 20 से 25 किलोमीटर ट्रैक्टर या वैन से किसान धान बेचने आते हैं , जिससे गोदाम फुल बताकर वापस लौटा दिया जाता है । लैम्प्स के गोदाम मे अधिक क्षमता वाले हाँल नहीं रहने से किसानों को रोज धान अधिप्राप्ति केन्द्र का चक्कर लगाना पङ रहा है । ऐसे मे थक हारकर किसान औने पौने दामों मे बीचौलिया के हाथों धान बेचने को बाध्य है । किसान बताते हैं की गोदाम खाली होने पर धान लेकर आते हैं, तबतक फीर से गोदाम धान से भर जाता है । बताया जा रहा है कि किसान विभाग से बार-बार गोदाम बङाने का मांग भी करते आ रहे हैं ,मगर अभी तक स्थिति ज्यों का त्यों बना हुआ है ।