रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा से पूर्व स्कूली छात्रों में ओज भरने के लिहाज से रांची के निजी विद्यालय में आज इनके लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम मे छात्रों का मनोबल बढ़ाने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए थे.
उत्साहित थे स्कूली बच्चे
पेंटिंग कम्पटीशन के दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था. बच्चों पर परीक्षा का दबाव उनको मानसिक रूप से कमजोर बनाता है. जाहिर है ऐसे कार्यक्रमों से उनमें क्षमता संवर्धन हो सकेगा और वे परीक्षा को उत्सव के रूप में ले सकेंगे.
छात्रों को विकास के रास्ते पर ले जाना समाज की जवाबदेही
परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने और परीक्षा के प्रति उनके भय और संशय को कम करने मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा काफी कारगर साबित हुआ है. प्रधानमंत्री एक बार फिर परीक्षार्थियों से मुखातिब होने वाले हैं. इससे पहले छात्रों मे ऊर्जा का संचार करने के लिहाज से रांची में पेंटिंग कम्पटीशन आयोजित की गई. कई स्कूलों से आए छात्रों का मनोबल बढ़ाने वहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी पहुंचे थे. राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को विकास के रास्ते पर ले जाना समाज की जवाबदेही है. ऐसे आयोजन काफी कारगर साबित होंगे.
रंग ला रही है पीएम मोदी की तरकीब
कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शामिल हुए और बच्चों की कला को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा की तरकीब रंग ला रही है.