पाकिस्तान : इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाट्स एप की तरह ही पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को BEEP PAKISTAN नाम से एप बनाया गया है. इसकी लॉचिंग भी गुरुवार को कर दी गयी है. फिलहाल इस एप का उपयोग इंटरनल किया जाएगा. इसके बाद सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी के पास होगा. इसी तरह से तीसरे फेज में इसे पूरे पाकिस्तान में सार्वजनिक करने का काम किया जाएगा.
BEEP PAKISTAN एप को आईटी मंत्री अमिनुल हक ने लॉन्च किया है. अमिनुल ने एप लॉचिंग के मौके पर कहा कि यह एप साइबर अटैक्स को कम करेगा. इस एप से यूजर्स की निजी बातें भी सुरक्षित रहेंगी. इसका पाकिस्तान में ही रहेगा.