पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को फांसी की सजा देने की मांग उठायी गयी है. यह मांग सोमवार को संसद में राजा रियाज अहमद खान ने उठायी है. इसपर चर्चा करते हुये राजा रियाज खान ने कहा कि इमरान खान ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की छवि को खराब करने का काम किया है. ऐसे व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर फांसी की सजा दी जानी चाहिये.
इसे पढ़ें : Jamshedpur : आंधी-बारिश में एसएसपी ऑफिस में कई पेड़ गिरे, कई वाहन क्षतिग्रस्त
रिहाई पर पाक सरकार संतुष्ट नहीं
पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई पर पाकिस्तान की सरकार बिल्कुल ही संतुष्ट नहीं है. बल्कि नाराज है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उंगली उठायी है. इधर इमरान खान को रिहा करनेवाले जज को भी हटाने की तैयारी के लिये मुहीम चलाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव भी पारित किये गये हैं. इसमे सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ पांच सदस्यीय टीम का गठन कर इसकी जांच करने की भी मांग की गयी है.
पीएम ने बुलायी है आपात बैठक
पूर्व पीएम इनरान खान को रिहा करने के मामले में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलायी है. बताया जा रहा है कि यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुलायी गयी है. शहबाज खान ने कहा है कि इमरान खान और उनके गुर्गों ने कानून की धज्जिया उड़ाकर रख दी हैं. उनकी ओर से सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है.
हाईकोर्ट के बाहर से हुई थी गिरफ्तारी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद के हाईकोर्ट परिसर के बाहर से की गयी थी. अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान को 8 दिनों के लिये ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया था. तब इसको लेकर बवाल भी हुआ था.
इसे पढ़ें : Jamshedpur : मनप्रीत हत्याकांड का नामजद पुरण चौधरी की 11 माह से टोह ले रही है पुलिस