जमशेदपुर : जिले में पंचायती राज दिवस गुरुवार को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला परिषद कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया.
इस आयोजन ने न केवल पंचायती राज की महत्ता को रेखांकित किया, बल्कि यह स्थानीय समस्याओं पर चर्चा और समाधान खोजने का भी एक महत्वपूर्ण मंच बना. पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पंचायतों की जरूरतें और चुनौतियों को सामने रखा, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान देने का आश्वासन दिया.
सभी वर्गों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में जिला परिषद के सभी सदस्य, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पंचायती राज कार्यकर्ता, तथा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर इसे जनसमावेशी और सार्थक बनाया. सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पंचायती राज को और अधिक सशक्त व प्रभावशाली बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.