मुसाबनी : देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा घाटशिला के मऊभंडार एचसीएल/आईसीसी गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. सनत कालटू चक्रवर्ती ने कहा की देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने जब देश की बागडोर अपने हाथों में लिया था तब देश में कुछ नहीं था. अंग्रेजों ने सबकुछ तबाह कर दिया था. पंडित नेहरू ने वहां से देश को संवारने की शुरूआत की थी. देश में सड़क, बांध, हवाई अड्डा, समुद्री बंदरगाह, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम, एम्स, अस्पताल जैसे बुनियादी ढांचे को बनाकर देश को तरक्की की राह में खड़ा किया.
बच्चों से था लगाव
पंडित नेहरू बच्चों के काफी प्रिय थे. बच्चों को काफी प्यार करते थे. आज उनकी जयंती को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनका काम हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा.
ये थे मौजूद
घाटशिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, शमशाद खान, बादल गिरी, मानव दास, शेख आज़ाद, रपिंदर सिंह, मुचिराम मांझी, बाबू राव, राजा दत्ता, दानिश अहमद, जियाउल हक, कृष्णा शर्मा, आशीष नमाता, मो.इरफान, मो.वसीम, हैप्पी सिंह, पप्पू सिंह, देवेन्द्र, राज दे, विश्वनाथ प्रताप आदि मौजूद थे.