पंजाब : लुधियाना के ग्यासपुरा शेरपुर चौक स्थित फैक्ट्री से गैस लीक होने से रविवार को कुल 11 लोगों की मौत हो गयी है. घटना में कई लोग बीमार हो गये हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है. वहीं घटना के बाद सीएम भगवंत मान ने मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के पास है बैन पिस्तौल, सरयू ने डीसी से जांच कर की कार्रवाई करने की मांग
सुबह 7 बजे लीक हुई गैस
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से रविवार की सुबह 7 बजे से ही गैस लीक हो रही थी. गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग बेहोश हो गये थे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची थी. पुलिस ने वहां से लोगों का आवागमन रोक दिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ की टीम ग्यासपुरा पहुंच गयी और रणनीति बनाकर अपने हिसाब से मदद कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जो जितनी बार जेल जायेगा उसकी होती है उतनी पूछ