द लीला पैलेस का किराया 47 हजार रुपये लेकर 10 लाख रुपये तक का रोजाना है. महाराजा, रॉयल डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट्स ज्यादा महंगे हैं. ग्रैंड हेरिटेज लेक व्यू और ग्रैंड हेरिटेड गार्डन व्यू का किराया कम है. यहां पर स्टडी रूम और लिविंग रूम भी है. शादी के दिन 24 सितंबर को दिन के एक बजे राघव चड्ढ़ा सेहरा बांधेंगे, दिन के 2 बजे बारात निकलेगी. 3.30 बजे जयमाला का कार्यक्रम होगा. शाम 4 बजे फेरे का मुर्हुत है. शाम 6.30 बजे फेयरवेल होगा. रात 8.30 बजे रिसेप्शन का कार्यक्रम है.
MUMBAI NEWS : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा 24 सितंबर को 7 फेरे लेने वाले हैं. आप नेता राघव चड्ढ़ा परिणीति को अपनी दुल्हनिया बनानेवाले हैं. यह शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होनेवाली है. आयोजन को शाही बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गयी है. द लीला पैलेस प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. इस कारण से ही इसका चयन किया गया है.
शादी समारोह में मेवाड़ की संस्कृति भी लोगों को अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इस होटल में तीन स्पेशल वेडिंग मेन्यू हैं. पहले मेवाड़, दूसरा मेवाड़ टेरिस और तीसरा मारवाड़.