ईचागढ़ : भाजपा की ओर से निकाली गई परिवर्तन यात्रा गुरुवार को पटमदा सड़क मार्ग होते हुए ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह रघुनाथपुर पहुंची. ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में भाजपा नेता सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कोल्हान के परिवर्तन यात्रा के प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की ओर से शहिद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
टीकर में भी हुआ सभा का आयोजन
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल हुए. टीकर में होने वाली सभा में शामिल होने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह रथ यात्रा से पहुंचे थे. ग्रामीणों ने उनका विभिन्न गांवों में स्वागत भी किया.
इंडी गठबंधन की सरकार ने युवाओं को ठगा है
टीकर में सभा होने के पूर्व रघुनाथपुर के दुर्गा पूजा मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार झारखंड के लोगों को ठगने के काम कर रही है. यहां के युवाओं को रोजगार के नाम पर 5 सालों में सिर्फ ठगा गया है. ना नौकरी मिली है ना अन्य सुविधाएं ही दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार के द्वारा पत्थर-गिट्टी बेचकर बालू माफिया को बढ़ावा देने का काम कर रही है. सिर्फ अपने ही परिवार के लोगों को देख रही है. जमीन से जुड़े चंपई सोरेन जैसे लोग पार्टी से अलग होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि सत्ता परिवर्तन रैली का मुख्य उद्देश्य सत्ता परिवर्तन करना है. आज झारखंड सरकार बालू से भी करोड़ों की उगाही कर रही है. कितने लोगों का ट्रैक्टर जब्त किया गया. सरकार का उद्देश्य कुछ और है. घोषणा पत्र के पौने पांच साल गुजरने के बाद जब हारने का डर सताने लगा तब झारखंड में दो माह के लिए मंईयां योजना शुरू की गई है. इस सरकार में किसको न्याय मिल रहा है. कहां जाइएगा. कोई सुनने वाला नहीं है. एक भी बड़ा डेवलपमेंट का काम नहीं हुआ है. सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग का ही खेल चल रहा है. जनसभा में अरविंद सिंह ने लोगों से पूछा कि- सरकार बदलनी चाहिए की नहीं. मजबूत झारखंड बनाएं. भाजपा ने संताल की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को सिर्फ भाजपा ही सम्मान और अधिकार दे सकती है.