Home » जमशेदपुर : परसूडीह थाना के सामने बगैर मास्क पकड़ाने पर उठक-बैठक करवाकर छोड़ा, परसूडीह पुलिस और अंचल के सीआई ने भी मास्क चेकिंग अभियान में किया सहयोग
जमशेदपुर : परसूडीह थाना के सामने बगैर मास्क पकड़ाने पर उठक-बैठक करवाकर छोड़ा, परसूडीह पुलिस और अंचल के सीआई ने भी मास्क चेकिंग अभियान में किया सहयोग
जमशेदपुर : भले ही कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है, लेकिन शहर और गांव के अधिकांश लोगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। आज भी 25 प्रतिशत से ज्यादा लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही परसूडीह थाना के सामने परसूडीह पुलिस और अंचल के सीआई की ओर से मंगलवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर मास्क के पकड़े गए लोगों को उठक-बैठक करवाकर छोड़ा गया।
युवा वर्ग और मजदूर पकड़ाए
मास्क चेकिंग अभियान में बगैर मास्क के युवा वर्ग और मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा पकड़ाए। चेतावनी देने के लिए उनसे बीच सड़क पर ही उठक-बैठक करवाया गया। इसके बाद छोड़ दिया गया। चेतावनी दी गई कि अगली बार पकड़ाने पर उनपर जुर्माना लगाने का काम किया जाएगा।
बाइक चालक भी बगैर मास्क के पकड़ाए
इस दौरान कई बाइक चालकों को भी बगैर मास्क के पकड़ा गया। कुछ लोग अपनी जेब में मास्क रखे हुए थे। चेकिंग अभियान चलता देख मास्क पहन लिया। ऐसे लोगों को भी बाइक से उतारकर उठक-बैठक कराने का काम किया गया।