जमशेदपुर : साकची के बाद अब परसुडीह में भी मटका और जुआ खेलाने का मामला सामने आ गया है. मटका खेल के दौरान ही एक युवक परसुडीह बाजार से गुजर रहा था. इस बीच युवक ने आगे जाने के लिये रास्ता देने का कहा. इसी बात पर मटका किंग विनोद यादव और सुभाष यादव आक्रोश में आ गया और युवक की पहले तो खूब पिटायी की. उसके बाद रॉड से हमला कर दिया. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा.
