जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में बंद का आंशिक प्रभाव पड़ा है। दो ट्रेनों को बंद के दौरान रोका गया था, लेकिन इससे रेलवे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तालाबुरू स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे ट्रेन को 15 मिनट के लिए रोका गया था। इसके अलावा 1.55 बजे से 2.24 बजे तक मालुका स्टेशन पर रेल मार्ग को बाधित किया गया था। कुछ अन्य स्टेशनों पर रेल परिचालन को बाधित करने का प्रयास किया गया था। पूरे रेल मंडल में मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों का परिचालन आम दिनों की तरह ही सामान्य रहा।