जमशेदपुर।
टाटा बदामपहाड़ रेल सेक्शन में छोटे-छोटे ग्रामीण स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने की कवायद बढ़ाई जाएगी.
इसी क्रम में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के जीएम अतुल्य सिन्हा ने चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू के साथ नौ
स्टेशनों का निरीक्षण किया और यात्री सुविधा बढ़ाये जाने की संभावना तलाशी.
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव की स्टेशन रायरंगपुर पर भी विकास के कार्यों का जायजा लिया गया.
मालूम हो कि बदामपहाड़ स्टेशन में विकास का सर्वे शुरू है, जबकि अन्य कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने को मंजूरी मिल चुकी है,
जिस पर काम चल रहा है.
इस दौरान मंडल मुख्यालय के सभी ब्रांच प्रमुख उपस्थित थे.