सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु स्थित रांची-टाटा हाइवे (NH-33) में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक यात्री ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो में स्वर पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया है, फ़िलहाल सभी की स्थिति सामन्य बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ऑटो में अचानक के एक कुत्ता घुस गया जिससे ऑटो अनियंत्रित हो गई और हाइवे पर चार बार पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों में एक ही परिवार के लोग
ऑटो में सवार चांडिल बाजार निवासी जोशना मोदक, कलीपद मोदक, मदन मोदक, उनकी पत्नी एवं एक दो साल का बच्चा समेत पांच सवार घायल हो हुए है। इस दुर्घटना में दो वर्षीय बच्च्चा, मदन मोदक एवं कालीपद मोदक ऑटो के ही नीचे दब गए थे तथा जोशना मोदक और उनकी पुत्रवधू ऑटो से बाहर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में जोशना मोदक को गंभीर चोटें आई है। बाकि अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए है। ऑटो में सवार सभी लोग चांडिल से जमशेदपुर इलाज कराने हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए। इधर, मौके पर उपस्थित आजसू कोल्हान छात्रसंघ के महामंत्री शेखर गांगुली ने खुद ऑटो को सीधा किया तथा उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल अपने निजी वाहन से चिलगु स्थित एक निजी नर्सिंग होम महतो पॉलीक्लीनिक में भर्ती करवाया।