जमशेदपुर : रेलवे की ओर से बिलासपुर के अनुपपुर स्टेशन के पास मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण इस रेलखंड से आना-जाना करनेवाली यात्री ट्रेनों पर इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है. इस रेलखंड की ट्रेनें पिछले दो दिनों से घंटों विलंब से चल रही है.
चक्रधरपुर स्टेशन से टाटानगर स्टेशन के बीच अगर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं तो आमतौर पर एक घंटे तक का ही समय लगता है, लेकिन पिछले दो दिनों से इस दूरी को रेल यात्री 3 घंटे में तय कर रहे हैं. गुरुवार की बात करें तो दुर्ग-राजेंद्रनगर साऊथ बिहार एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन पर रात के 8 बजे पहुंची थी और टाटानगर स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंची.
यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. मेगा ब्लॉक के कारण शालीमार-उदयपुर और शालीमार-भुज विकली एक्सप्रेस ट्रेन को 13 और 16 जनवरी को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.