नयी दिल्ली : जहां इसके पहले तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो ट्रेन में शराब की बोतलों के साथ यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया था वहीं अब उस प्रतिबंध को हटा दिया गया है. यह दिल्ली के शराब शौकीनों के लिये गद-गद करनेवाली खबर हो सकती है. एक दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से मेट्रो ट्रेन में लगी प्रतिबंध को हटा दिया गया है.
पैसेंजर मेट्रो में दो बोतलों के साथ कर सकते हैं यात्रा
पैसेंजर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाली यात्री अब नये नियम के अनुसार दो शराब की बोतलों के साथ यात्रा कर सकते हैं. अगर ट्रेन में एक साथ चार लोग यात्रा कर रहे हैं तो शराब की 8 बोतल लेकर जा सकते हैं.
अभद्र व्यवहार करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से रेल यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि अगर शराब के नशे में किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. यात्रा के दौरान शिष्टाचार बनाये रखने की अपील दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से रेल यात्रियों से की गयी है.