जमशेदपुर।
टाटानगर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा की लंबी फेहरिस्त में एक और नई आकर्षक सुविधा को शुमार किया है. इसके तहत टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस छोर में बने नए सेकेंड एंट्री गेट में देश के बड़े स्टेशनों की तर्ज पर रेस्टोरेंट आन व्हील खोलने का फैसला लिया था, जिसे मंगलवार को मंडल मुख्यालय में अमलीजामा पहनाया गया. दरअसल, रेस्टोरेंट आन व्हील के लिये मंडल मुख्यालय में तीसरी बार टेंडर हुआ था, जिसे अधिक बोली लगाकर मध्य प्रदेश भोपाल के वसुंधरा संरक्षण सामाजिक संस्थान ने हासिल किया. टेंडर शर्तों के मुताबिक नई फर्म 23 मार्च 2023 से रेस्टोरेंट आन व्हील शुरु करेगी, जिसका मंडल रेल प्रशासन से 22 मार्च 2038 तक यानी 15 सालों के लिए करार हुआ है. इसके लिए फर्म सालाना रेलवे को 13 लाख 57 हजार शुल्क अदा करेगी. यानी 23 मार्च 2023 से 5079 दिनों तक नई फार्म रेस्टोरेंट चलायेगी.
क्या है रेस्टोरेंट आन व्हील
रेस्टोरेंट आन व्हील एक ऐसा होटल होगा, जो ट्रेन की कंडम कोच में तैयार किया जायेगा. इसमें सारी सुविधा एक बोगी की तरह होगी, जिसमें बैठकर यात्री स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त उठा सकेंगे. हालाकि खाने का रेट क्या होगा यह ठेकेदार तय करेगा. आगामी 23 मार्च तक उक्त रेस्टोरेंट को तैयार करने का समय लगेगा.
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में तीन स्टेशनों में खुलेगा रेस्टोरेंट आन व्हील
यह सुविधा दक्षिण पूर्व रेलवे के तीन स्टेशनों में पहले शुरु की जानी है. यहां तक कि हावड़ा में भी यह सुविधा नहीं है. टाटानगर के साथ मंगलवार को ही चाईबासा स्टेशन में भी रेस्टोरेंट आन व्हील के लिये टेंडर हुआ. सालाना 81 हजार के शुल्क पर स्थानीय सैपरॉन होटल संचालक ने उक्त निविदा को प्राप्त किया. राउरेकेला स्टेशन में भी रेस्टोरेंट आन व्हील के लिए बुधवार को टेंडर होगा.
नागपुर और आसनसोल स्टेशन में चलता है आरओवी
अभी नागपुर और आसनसोल स्टेशन में रेस्टोरेंट आन व्हील संचालित होता है. इसके अलावा देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों में यह सुविधा चल रही है.