जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम पर एक बार फिर से लापरवाही से इलाज करने का आरोप मंगलवार को लगाया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान सीतारामडेरा हो समाज बस्ती के रहनेवाले महावीर पाड़ेया (45) की मौत शाम को हो गयी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि जबतक आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक वे शव को लेकर घर नहीं जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्त के घर आया था और पलक झपकते ही चोरों ने उड़ा लिये नकदी व लैपटॉप
सोमवार की सुबह 9 बजे अस्पताल में कराया था भर्ती
परिवार के लोगों का कहना है कि महावीर पाड़ेया को सांस लेने की शिकायत थी. शरीर भी फूल रहा था. अस्पताल में सुबह 9 बजे भर्ती कराने के बाद न तो डॉक्टरों ने उसे दवाई दी और न ही ऑक्सीजन ही चढ़ाया. अंततः मंगलवार की शाम 7 बजे महावीर ने दम तोड़ दिया.
ठीक से देख-भाल नहीं करने का लगाया आरोप
परिवार के लोगों ने कहा कि जब से महावीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से ही अस्पताल के डॉक्टर उनकी ठीक से देख-भाल नहीं कर रहे थे. बार-बार डॉक्टरों के पास जाकर शिकायत करने के बाद भी वे सुधि नहीं ले रहे थे. रोगी की मौत के बाद परिवार के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. अस्पताल में खूब हंगामा किया और उनका कहना है कि डॉक्टरों पर कार्रवाई होने के बाद ही वे शव को लेकर घर जायेंगे.
अधीक्षक ने क्या कहा
इधर एमजीएम अधीक्षक का कहना है कि घटना के बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले में एक कमेटी बनाकर जांच की जायेगी. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Chowka : बाइक से बेच रहा था अफीम