सरायकेला : सरायकेला सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में अस्पताल में हुई. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पूर्व से तैयार 8 एजेंडा पर समिति द्वारा विचार करते हुए सभी एजेंडा पर सहमति जताई गई है. इसमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल में पूर्व से एक्स-रे की सुविधा दी जाती थी. Fसमें मरीज को अपनीजेब से 55 रुपए प्रति एक्स-रे खर्च करना पड़ता था. इसमें किसी प्रकार की शुल्क नहीं बढ़ाई गई है.
परंतु डिजिटल एक्स-रे का सुविधा मरीज को मुफ्त में दी जाती थी अब उसमें 100 रुपये प्रति एक्स-रे की दर तय की गई है. इसमें टीवी के मरीज, बीपीएल मरीज एवं अस्पताल के इंडोर में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की शुल्क नहीं लगेगी. इसके अलावे जो मरीज होंगे उन्हें डिजिटल एक्स-रे के लिए 100 रुपये देने होंगे. सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवती महिला एवं अस्पताल में भर्ती मरीज को किसी प्रकार की शुल्क नहीं देना होगा. जबकि इसके अलावा जो मरीज होंगे उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए 200 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. बैठक में इसके अलावा प्रसव कक्ष में शौचालय का रिनोवेशन एवं अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, सदर अस्पताल में फी कलेक्शन के लिए कलेक्शन स्लिप जनरेट करना एवं आईसीयू को पीपीपी मोड पर चलाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में सदर अस्पताल के एम्बुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए नई दरें निर्धारित की गई है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में सिविल सर्जन डा. अजय कुमार, डीएस डा. नकुल चौधरी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. कृष्ण कुमार, डीपीएम आदि मौजूद थे.