जमशेदपुर : सुंदरनगर का नया थाना प्रभारी एसआई पवन ठाकुर को बनाया गया है. सुंदरनगर में इसके पहले शंकर कुशवाहा थाना प्रभारी थे. वे ट्रेनिंग में चले गए हैं. उनके स्थान पर ही बागबेड़ा थाने में सेवा दे रहे एसआई को सुंदरनगर का नया प्रभारी बनाया गया है.
प्रभार संभालते ही क्षेत्र की ली जानकारी
पवन ठाकुर ने थाने में प्रभार लेते ही अपने मातहत के साथ बैठक की. साथ में पूरे थाना क्षेत्र की भी जानकारी ली. पूर्व में हुए मुख्य मामलों की भी जानकारी ली. उनके प्रभार संभालने के साथ ही थाना क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई देने भी पहुंच रहे हैं.
विधि-व्यवस्था रहेगी दुरूस्त
नए थाना प्रभारी ने प्रभार लेते ही थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन लोगों को दिया है. साथ ही लोगों से भी सहयोग देने की अपील की है. किसी तरह की भी शिकायत लोग सीधे थाना प्रभारी से कर सकते हैं.