Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन की पीसीपीओ प्रधान मुख्य कार्मिक पदाधिकारी जरीना फिरदौस एक दिवसीय दौरे पर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय पहुंची। चक्रधरपुर में उन्होंने रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कुल का निरिक्षण किया इसके बाद कई कार्यक्रमों में शामिल होकर मंडल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कुछ योजनाओं का उद्घाटन भी किया। पीसीपीओ जरीना फिरदौस अपने तय कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंची थी। उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितास, इंग्लिश मीडियम स्कुल की प्राचार्या लीना रथ सहित एनी अधिकारी और स्कुल के शिक्षक मौजूद थे। चक्रधरपुर पहुँचते ही सबसे पहले ज़रीना फिरदौस ने रेलवे द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम स्कुल का दौरा किया।
पौधारोपण करते डीआरएम्
बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
इसके बाद स्कुल परिसर में पीसीपीओ ज़रीना फिरदौस और डीआरएम विजय कुमार साहू ने वृक्षारोपण किया। निरिक्षण का कार्य पूरा करने के बाद रेलवे महात्मा गाँधी सभागार में पीसीपीओ के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईसीएसई और आईएसई में इस साल बेहतरीन अंक लाकर स्कुल के टॉपर बनने वाले बच्चों को पीसीपीओ के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या लीना रथ ने स्कुल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने बताया की कोरोना काल में सभी बाधाओं के बावजूद उनके शिक्षक और विद्यार्थियों ने खूब मेहनत की और इसी का नतीजा रहा की मुश्किल घड़ी में भी बच्चे बेहतरीन अंक से पास हुए. उन्हें भरोसा था की अगर परीक्षाएं ऑफलाइन होती तो बच्चे इससे भी अच्छे अंक लाते। डीआरएम ने कहा की कोरोना काल में स्कूली शिक्षा जरुर डगमगाई है लेकिन हमारे शिक्षक और विद्यार्थियों ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर बेहतर भविष्य के लिए पठन पाठन का भरसक प्रयास किया है। वहीँ पीसीपीओ ज़रीना फिरदौस ने भी कहा की चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कुल में शिक्षा संसाधनों की कमी नहीं है, स्मार्ट क्लास को भी बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है।
कॉमन रूम का किया उद्घाटन
अपने इस दौरे के क्रम में पीसीपीओ ज़रीना फिरदौस ने डीपीओ कार्यालय बिल वन सेक्शन के वर्क स्टेशन और मंडल मुख्यालय में महिला कॉमन रूम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने डीआरएम और अन्य के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया ताकि मंडल के कर्मचारियों को हर संभव सुविधाएँ प्रदान की जाएँ और मंडल विकास के मार्ग पर तेज रफ़्तार पकडे।