JHARKHAND NEWS : झारखंड के दुमका के मधुबन गांव के लोगों को पिछले 4 माह से पीडीएस डीलर की ओर से अनाज नहीं दिए जाने के कारण आक्रोशित लोगों ने डीलर को चप्पलों का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद सभी लाभुकों ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. आवागमन अस्त-व्यस्त होने पर पुलिस और बीडीओ मौके पर पहुंचे.
महिला डीलर का नाम सुमरी महारानी है. उसपर आरोप है कि उसने पिछले चार माह से लाभुकों को राशन नहीं दिया है. इसके बाद ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था.
बीडीओ ने आश्वासन देकर सड़क से हटाया
सड़क जाम की जानकारी पर बीडीओ गौतम कुमार मोदी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर सड़क पर से हटाया. इसके बाद बीडीओ के प्रयास से लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया गया.