सरायकेला- खरसावां : जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में स्वतंत्रता दिवस और मोहर्रम को लेकर ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता के शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस और मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। विनोद कुमार सिंह ने लोगों से कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड-लाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम के पहले मुहल्ला की साफ-सफाई कराने, नियमित रूप से पेयजल तथा बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। ओपी प्रभारी ने कहा कि त्योहार के दौरान लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे। किसी तरह की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, कपाली नप उपाध्यक्ष सरवर आलम, समाजसेवी हकीम साहब, ललित महतो, वार्ड पार्षद मो. इरफान, संतोष महतो, हिमांशु हेम्ब्रम, मो. सिकंदर, इनामुल हक आदि मौजूद थे।