पूर्वी सिंहभूम : बकरीद को लेकर कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में बकरीद को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सलाह-मश्विरा भी की गई. इस दौरान पर्व को शांति पूर्वक तरीके से और भाईचारे के साथ मनाने की भी प्रण लिया गया गया. साथ ही पुलिस को भी सहयोग करने का भरोसा दिया गया.
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि बकरीद आपसी मेल-जोल और भाईचारे का पर्व है. हमें मैत्रीपूर्ण संबंध के साथ शोहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का संदेश देता है. बकरीद के दौरान गो वंश की हत्या की शिकायत मिलती है तो सीधी कार्रवाई की जाएगी. आधी रात के बाद घर के बाहर खुले में बाइक खड़ी नहीं करें. नहीं तो जब्त कर फाइन वसूला जाएगा.
भाईचारे का देंगे संदेश
पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला अनवर अली आदि ने कहा कि बकरीद के मौके पर हमसब एक दूसरे को बधाइयां देते हुए आपसी संबंध को और प्रगाढ़ बनाने का संकल्प लेते हैं. मिलजुल कर पर्व को मनाएंगे और भाईचारे का संदेश देंगे. मोना राय ने कहा कि गंगाडीह में विद्या निकेतन हाई स्कूल के पीछे गो हत्या की शिकायत मिल रही है. उन्होंने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर, पूर्व मुखिया सैयद जबीहउल्लाह, अनवर अली, शंकर मंडल, उप मुखिया शाहिद परवेज, मोना राय आदि उपस्थित थे.