चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने की । बैठक में सीओ सुनील चंद्रा, बीडीओ समरेश भंडारी नोआमुंडी, वीरेंद्र एक्का पुलिस निरीक्षक किरीबुरू, अशोक कुमार थाना प्रभारी, सेल के अधिकारी, सेल व सरकारी अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य अधिकारियों के अलावे स्थानीय जन प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारीयों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ रंग गुलाल भी खेला और होली की अग्रिम बधाई भी दी । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था नियंत्रण पर विशेष ध्यान रहेगा। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। अवैध शराब क्रय बिक्री करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं अन्य के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीजे, उच्च ध्वनि एवं अश्लील गानों आदि बजाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी। साथ ही जिला से प्राप्त निर्देशों से बैठक में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। प्रशासन को सहयोग देने का संकल्प स्थानीय लोगों द्वारा लिया गया। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे एवं मोबाइल पेट्रोलिंग भी की जाएगी।