चाईबासा : चक्रधरपुर के लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी करने का आरोपी दीपक महतो को भुक्तभोगियों ने रविवार को उसके आवास से ही दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने खरसावां की रहने वाली गुरूमनी महतो उर्फ सीमा महतो और चांदनी सरदार को भी पकड़कर चक्रधरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यहां नौकरी लगाने का दिया था झांसा
ठगों ने सरायकेला, चाईबासा, चक्रधरपुर अमुमंडल के अस्पतालों में नर्स की नौकरी, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी और मलेरिया विभाग में नौकरी लगा देने का झांसा देकर कई लोगों से करीब 30 लाख रुपये की ठगी की थी। इसमें से दीपक महतो खुद चक्र धरपुर के मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। जबकि दो युवतियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।FG
वर्ष 2018 से ही ठग रहा था रुपये
तीनों आरोपी वर्ष 2018 से ही रुपये की ठगी कर रहे थे। इसमें से जब किसी की भी नौकरी नहीं लगी, तब वे परेशान हो गए और उससे सवाल-जवाब करने लगे थे। अंत में लोगों ने तो रुपये भी मांगने शुरू कर दिए। अंतत: आक्रशित होकर लोग रविवार को चक्रधरपुर में जुटे और दीपक जिस किराए का मकान में रह रहा था उसे घेर लिया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। दीपक महतो मूलरूप से दुधकुंडी के पुरूडीह खरसावां का रहने वाला है।
दीपक महतो के खाते में जमा होता था रुपये
ठगी का रुपये को दोनों युवतियां दीपक महतो के खाते में जमा करती थी। वहीं पकड़े जाने के बाद तीनों ने कहा कि यह रुपये वे अपने खाते से निकालकर किसी दूसरे के खाते में डालते थे। उसका नाम पता वे नहीं बता रहे हैं, लेकिन पुलिस उससे पूरा भेद जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।