Video Player
00:00
00:00
JHARKHAND : झारखंड के ईचागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा को टिकट देने की मांग को लेकर विधानसभा क्षेत्र की हजारों की संख्या में जनता और भाजपा के नेता गुरुवार को रांची प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां पर जोरदार नारेबाजी की. हर हाल मे ईचागढ़ सीट से भाजपा को ही टिकट देने की मांग पर लोग अड़े रहे.
Video Player
00:00
00:00
लोकसभा चुनाव में ईचागढ़ से भाजपा ने किया था उम्दा प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव की बात करें तो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से उम्दा प्रदर्शन किया गया था. इसका इसे भाजपा के सांसद सह मंत्री संजय सेठ ने भी स्वीकार किया था और कहा था कि इस बार विधानसभा में ईचागढ़ सीट भी भाजपा ही जितेगी.
Video Player
00:00
00:00
भाजपा के किसी प्रत्याशी को मिले टिकट
रांची पहुंची जनता और नेताओं ने कहा कि ईचागढ़ से भाजपा के किसी भी नेता को टिकट दिया जाए. उनकी ओर से इसका विरोध नहीं किया जाएगा. यह भाजपा की पारंपारिक सीट है और भाजपा को ही टिकट मिलनी चाहिए. अगर टिकट नहीं मिलती है तो आगे चलकर बैठक कर किसी तरह का फैसला लिया जाएगा.
भाजपा की है पारंपारिक सीट- अंकुर सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा भाजपा की पारंपारिक सीट है. यहां से भाजपा ही अपना परचम लहराती आई है. ऐसे में इस सीट पर भाजपा को ही टिकट मिलनी चाहिए. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही सबसे ज्यादा वोट दिया था. जनता भी भाजपा को ही चाहती है.
Video Player
00:00
00:00
भाजपा किसी भी प्रत्याशी को टिकट दें हम उसका विरोध नहीं करेंगे. एनडीए गठबंधन में किसी और टिकट क्यों दिया जाए जब भाजपा ही ईचागढ़ में मजबूत स्थिति में है. भाजपा को टिकट नहीं मिलती है तो संगठन बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
Video Player
00:00
00:00