जमशेदपुर : कोरोना के भय से आम लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर संकोच कर रहे हैं। जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं सरकारी कार्यालयों में भी आम लोग नदारद हैं। अगर कोई गांव का व्यक्ति प्रखंड कार्यालय तक किसी कार्य को लेकर पहुंचा हुआ भी है तो उससे सीधी बात कोई करने को तैयार नहीं है। कार्यालय के भीतर सन्नाटा पसरा होने के कारण आम लोग थोड़ी देर में ही घर की राह अपना रहे हैं।
घर से निकले तो पुलिसिया चेकिंग का भय
आम लोग अगर किसी कार्य से अपने घरों से निकल रहे हैं तो उन्हें रास्ते में पुलिसिया चेकिंग का भी भय बना हुआ रहता है। चेकिंग के दौरान मास्क, हेलमेट व अन्य तरह के कागजातों की भी जांच की जा रही है।
शाम छह बजे के बाद सरपट घर की तरफ जाने लगते हैं लोग
कोरोना के कारण दफ्तर से छुट्टी होने केबाद ही लोग शाम को अपने घर की तरफ सरपट जाने लगते हैं। साइकिल चालक हो या बाइक चालक। उनका एक ही लक्ष्य होता है कि शाम 6 बजे तक हर हाल में घर तक पहुंच जाएं।