पटमदा : राज्य सरकार द्वारा किसानों के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के बैंको में भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के बाज़ार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर गुरुवार को काफी भीड़ दिखाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घोषणा के बाद किसानों में ऋण माफी कराने को लेकर ग्रामीण अपने काम-धंधे को छोड़कर बैंक के चक्कर काट रहे है। बैंक के बाहर लोगो का मजमा लगा हुआ है। सरकार ने किसानों 50 हजार तक की ऋण माफी की घोषणा अपने कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने पर की थी। स्थानीय ऋण धारक रामचन्द्र मुर्मू बताते है कि वर्ष 2017 में उन्होंने 30 हजार रूपये कृषि लोन लिया था। वर्ष 2019 में 20 हजार जमा भी कर दिए। अब बैंक में ऋण माफी कराने पहुंचे है, परंतु उन्हें बैंक द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। किसानो की माने तो उन्हें सरकार की ऋण माफी नीति समझ में नहीं आ रही। बैंक कर्मी उनके खाता को भी अप टू डेट करने को तैयार नहीं है।