सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हुमीद में स्थित वनराज स्टील कंपनी गेट को बिहार स्पंज आयरन एवं वनराज स्टील मजदूर संघ के लोगों ने जेबीकेएसएस के सहयोग से कंपनी गेट को रोजगार एवं प्रदूषण की रोकथाम की मांग को लेकर जाम कर कंपनी में आवाजाही पर रोक लगा दिया. वहीं कंपनी जाम की सूचना मिलते ही कंपनी से मान्यता प्राप्त पांच ग्राम विस्थापित सहयोग समिति के लोगों ने कंपनी गेट पहुंचकर बाहरी तत्वों खदेड़ दिया.
दूसरी ओर पांच ग्राम विस्थापित सहयोग समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने बताया कि बाहरी तत्वों की ओर से कंपनी को बंद करने की साजिश रची जा रही है. 8 साल के बाद यह कंपनी खुली है. यहां के लोगों को फिर से रोजगार मिला है. कुछ लोग गलत आरोप लगाकर कंपनी गेट जाम किए थे. विरोध कर खदेड़ दिया गया.
वार्ता 11 दिसंबर को
दूसरी ओर गेट जाम कर रहे हैं विस्थापित ने बताया कि हमलोगों ने जेबीकेएसएस के सहयोग से कंपनी का गेट जाम किया गया था. कंपनी प्रबंधन द्वारा 11 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाई है. कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर हम लोगों ने गेट जाम हटाया.