आदित्यपुर : अंगिका विकास परिषद की ओर से रविवार की शाम आदित्यपुर के भगवती इनक्लेव के सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे. होली मिलन समारोह की शुरूआत के पहले समाजसेवी सह संस्था के संस्थापक स्व. प्रवीण सिंह और परिषद के अध्यक्ष के चित्र पर मालर्यापण कर की गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सुना होली गीत ‘56 इंच की पिचकारी’
मिलकर समाज को मजबूत करना है- अरविंद सिंह
होली मिलन समारोह में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि मेरे छोटे भाई प्रवीण सिंह ने अंगिका विकास परिषद की गठन की थी. आज वे हमलोगों के बीच नहीं रहे. आज हम अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. होली मिलन पर आज सभी लोगों को समाज को मिलकर मजबूत करने का प्रण लेना चाहिये. आनेवाले दिनों में परिषद की ओर से सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है.
होली मिलन पर ये थे मौजूद
होली मिलन समारोह पर अंगिका विकास परिषद के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, विनायक सिंह, अंकुर सिंह, आशुतोष मिश्रा, रितुराज सिंह, भास्कर मिश्रा, अश्वनी झा, पंकज मिश्रा, पिंटू, मोनु, सोनु, संजय भारती, रिंकू समेत बड़ी संख्या में परिषद के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का होली मिलन समारोह, आज के दौर में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण- अरविंद सिंह