JHARKHAND WEATHER : झारखंड का मौसम 6 मई की शाम से बदला हुआ है. 7 मई को भी मौसम का मिजाज ठीक उसी तरह का है. मंगलवार को तो सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है. सूरज की रौशनी में तेज है, लेकिन लोगों को राहत भी मिल रही है. खासकर मजदूर वर्ग के लोगों ने राहत की सांस ली है.
झारखंड का मौसम भले ही बदला है, लेकिन पारा अब भी 40 के पार ही है. रांची, जमशेदपुर और डालटनगंज का पारा 40 के पार है.
10 मई तक इसी तरह का रहेगा मौसम
झारखंड का मौसम अगले 10 मई तक इसी तरह का रहेगा. राज्य के कुछ हिस्से में हल्की बारिश भी हुई है. जमशेदपुर-रांची समेत कई जिले में बूंदा-बांदी भी हुई है. बूंदा-बांदी से ही हवाओं में नमी आ गई है और लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं.