जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के खैरपाल गांव स्थित बंगाल क्लब परिसर के मां दुर्गा मंदिर में बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने माता से आशीर्वाद लेकर नव वर्ष का शुभारंभ किया. इस मौके पर बंगाली समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां दुर्गा की पूजा की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी थी. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजा में भाग लिया और मां दुर्गा के चरणों में अर्पण कर नववर्ष की शुरुआत की. मौके पर स्थानीय निवासी मृणाल कांतिपाल और जय श्री ने बताया कि बांग्ला नव वर्ष को वे लोग बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. नववर्ष की शुरुआत माता की पूजा से करना अत्यंत शुभ होता है. लोग प्रार्थना करते हैं कि यह नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए.
पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच चना, गुड़ और शरबत का वितरण किया गया. सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया. इस आयोजन में मुख्य रूप से संजय साव, गौरांग साव, राजु पाल, विद्दुत पाल, बलराम दास, अरविंद पाल, मधु दास, जगदीश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.