चाईबासा : केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। इन छह सालों में चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लाभुक उसका लाभ ले चुके हैं, लेकिन जामिद गांव के लोग इस लाभकारी योजना से वंचित हैं। उनका दावा है कि पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण ही उनका गांव आवास योजना से वंचित हो गया है। जान बुझकर गरीब जरुरतमंद लोगों को सरकारी लाभ से वंचित रखा गया है। इसको लेकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और आवाज बुलंद की। तत्पश्चात कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर विरोध जताया और प्रधानमंत्री आवास की मांग की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया है की जामिद पंचायत के जामिद गांव में अब तक एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना है। यह गांव आबादी वाला तथा रेवन्यू विलेज में आता है। ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बार-बार आवेदन दिए गये हैं। वहीं गांव में ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए कच्चा मकान तक नहीं हैं। बावजूद जामिद गांव को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने गांव को लाभकारी योजना से वंचित रखने वाले दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने तथा गांव के जरूरतमंद लाभुकों का चयन कर उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति देने की मांग की है।