Anirudh Das
ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु मिलन चौक से पुरीहेंसा तक जानेवाली सड़क गढढों में तब्दील हो गयी है. इस कारण से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. इस सड़क से एक हजारों लोग आना-जाना करते हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है.
