ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु मिलन चौक से पुरीहेंसा तक जानेवाली सड़क गढढों में तब्दील हो गयी है. इस कारण से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. इस सड़क से एक हजारों लोग आना-जाना करते हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है.
जानवेला और जर्जर सड़क के कारण आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. इस सड़क का उपयोग दर्जनों गांव के लोग करते हैं. सड़क की दुर्दशा के कारण चार पहिया वाहनों को लोगों ने चलाना बंद कर दिया है. सड़क के कारण ही लोगों को 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर अस्पताल जाना पड़ता है. इसी तरह का हाल डुमटांड से सदर अस्पताल ईचागढ़ जाने वाली सड़क की भी है.