JHARKHAND NEWS :पीएम मोदी ने मंगलवार को दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर खूब हमला बोला. कहा कि इंडी गठबंधन के सारे लोग झारखंड को लूटने में लगे हुए हैं. वे नोटों के पहाड़ से अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. वे खूब घोटाले कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो के लोगों ने तो जमीन घोटाला करने के लिए अपने माता-पिता तक के नाम बदल डाले हैं. सेना की जमीन तक नहीं छोड़ी है. आज झामुमो को झारखंड से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है शराब घोटाला और टेंडर घोटाला करके वे नोटों का पहाड़ बना रहे हैं.
नक्सलवाद-घुसपैठ इंडी गठबंधन की देन
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद और घुसपैठ है तो इसकी देन इंडी गठबंधन की ही है. इंडी गठबंधन के लोगों के कारण ही आज आदिवासियों की संस्कृति खतरे में पड़ गई है. उन्हें आदिवासी समाज से कोई लेना-देना नहीं है. वे सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. अलगाववादियों और आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं.