Home » Chaibasa : सेल कर्मचारी आवास में बिजली काटे जाने से नाराज करूवा समाज के लोगों ने जताया विरोध, किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क किया जाम, साफ-सफाई का कार्य किया ठप
Chaibasa : सेल कर्मचारी आवास में बिजली काटे जाने से नाराज करूवा समाज के लोगों ने जताया विरोध, किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क किया जाम, साफ-सफाई का कार्य किया ठप
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सेल किरीबुरु प्रबंधन द्वारा सेल आवास में अवैध तरीके से रह रहे 77 आवासों का बिजली काट दिये जाने से करुआ समाज नाराज है। किरीबुरु टाउनशिप के करुवा बस्ती निवासी सैकड़ों महिला व पुरुषों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लडा़ई छेड़ दी है। इसके विरोध में गुरुवार को करुवा बस्ती के काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क जाम कर दिया। जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया पार्वती किड़ो, पंचायत समिति सदस्य संजीव गुप्ता आदि के नेतृत्व में शहर में रैली निकाल प्रबंधन विरोधी तथा अमित विश्वास मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए। इधर, सड़क जाम किये जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सुचना मिलने पर किरीबुरु पुलिस मौकै पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझान का प्रयास किया। काफी देर वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका। इस दौरान आन्दोलन कर रहे लोगों ने सेल के वाहनों का आवागमन रोक दिया। जबकि प्राईवेट वाहनों को जाने दिया गया। किरीबुरु के महाप्रबंधक के साथ कई सेल अधिकारी और कर्मचारी जाम में फंसे रहे। आंदोलन में शामिल सैकड़ों महिला व पुरुष करुवा बस्ती स्थित पूजा पंडाल से पैदल रैली निकाल महावीर चौक, अम्बेडकर चौक होते किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर का भ्रमण किया।
साफ-सफाई समेत तमाम कार्य ठप्प
करुवा बस्ती के लोगों ने बताया कि करुवा बस्ती स्थित सेल आवास में रहने वाले सैकड़ों लोग अपने बाप-दादा जो पहले सेलकर्मी थे उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से रहते आ रहे हैं। वे लोग सभी वर्तमान में सेल की अस्पताल, टाउनशिप, खादान आदि तमाम क्षेत्रों में बतौर ठेका श्रमिक या फिर सफाई कर्मी के रूप में सेल प्रबंधन का काम कर शहर को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य के एवज में प्रबंधन उन्हें सेल की गुवा खादान की तरह आवास, चिकित्सा आदि कोई सुविधा प्रदान नहीं करती है। करुआ समाज के लोगों ने सेल प्रबंधन से अनुरोध किया था कि जिन आवासों में वे लोग रहते हैं उन आवासों को आवंटित कर उनसे सेलकर्मियों की तरह हीं न्यूनतम किराया लिया जाए। लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया और ढा़ई लाख रुपया अग्रिम के साथ अधिक किराया वसूली का दबाव बना रही है। शिबु करुवा ने कहा कि जब तक सेल प्रबंधन हमें बिजली नहीं देगी तबतक किरीबुरू नगर क्षेत्र, अस्पताल, खादान आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई समेत तमाम कार्य ठप्प रखेंगे। गोपेश्वरी करुवा ने बताया की बिजली काटे जाने के बाद उनके बच्चों की शिक्षा समेत तमाम जरुरी कार्य प्रभावित हो गया है और बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है।